ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - corona virus in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना महामारी के बीच काम कर रहे पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. वहीं सम्मान पाकर पुलिसकर्मी काफी खुश हुए, क्योंकि जहां लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं वह दिन रात खुले में खतरों से जूझते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

प्रशस्ति पत्र
पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
author img

By

Published : May 8, 2020, 6:18 PM IST

जौनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनता की सेवा में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने ऐसे कोरोना वॉरियर्स को पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

प्रशस्ति पत्र
पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन दिनों पुलिसकर्मी जहां कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा कर रहे हैं. ऐसे में कई जिलों में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और यहां तक कि अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

बावजूद इसके पुलिस के जवान लगातार लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. जौनपुर जनपद में भी ऐसे कई पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है.

इस वैश्विक महामारी के दौर में जहां सुरक्षा के लिहाज से लोग घरों में रह रहे हैं. वहीं लोगों की सेवा के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनके मनोबल को बढ़ाना हम सभी के लिए जरूरी है.
अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर

जौनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने और जनता की सेवा में दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने ऐसे कोरोना वॉरियर्स को पुलिस लाइन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

प्रशस्ति पत्र
पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन दिनों पुलिसकर्मी जहां कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा कर रहे हैं. ऐसे में कई जिलों में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और यहां तक कि अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

बावजूद इसके पुलिस के जवान लगातार लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. जौनपुर जनपद में भी ऐसे कई पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है.

इस वैश्विक महामारी के दौर में जहां सुरक्षा के लिहाज से लोग घरों में रह रहे हैं. वहीं लोगों की सेवा के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनके मनोबल को बढ़ाना हम सभी के लिए जरूरी है.
अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.