जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैरिया काजी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर खेत में शौच के लिए गए युवक को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद दबंगों ने परिजनों से भी मारपीट की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
पूरा मामला
- सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बैरिया काजी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- दबंगों ने शौच के लिए जा रहे युवकों पर लाठी डंडे से हमला किया.
- घायलों की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे गए और दबंगों का विरोध करने लगे.
- दबंगों द्वारा उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए.
- घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
- घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गये.
हम लोग एसटी/एससी जाति के लोग हैं. हम लोगों द्वारा बसपा को वोट दिया गया है, जबकि सवर्ण जाति के लोग कमल को वोट दिए थे. कमल को वोट न देने के कारण हमारे लड़कों पर हमला कर दिया गया, जिन्हें हम लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ओमप्रकाश, घायलों के परिजन
खेत में शौच करने गए दो युवकों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है तो इसकी अभी जांच चल रही है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगा. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.नृपेंद्र कुमार, सीओ सिटी