जौनपुरः जफराबाद थाना क्षेत्र के सुलेमानी तिराहे पर सोमवार की रात दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सपा नेता के बेटे ने अपने साथियों के साथ एक युवक को लाठी-डंडे और घूसों से जमकर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है.
जफराबाद थाना क्षेत्र के सपा नेता सरफराज खान का बेटा अवैस अहमद खान का गुंडई का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो के अनुसार सपा नेता का बेटा अपने साथियों के साथ सुलेमानी तिराहे के पास अपने पड़ोसी शब्बीर हुसैन उर्फ बबलू से जमीन को लेकर विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि सपा नेता सरफराज खान के बेटे ने बीच बाजार में अपने साथियों रिजवान खान, नेहाल उर्फ नाटे और सरफराज खान पुत्र मोहम्मद गुलाम के साथ मिलकर अपने पड़ोसी शब्बीर हुसैन उर्फ बबलू को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जहां युवक गंभीर हालत में बेहोश होकर सड़क पर ही गिर पड़ा. इसके बाद सपा नेता के बेटे ने उसके सर पर प्लास्टिक का डिब्बा पटका. साथ ही फिल्मी स्टाइल में उसके ऊपर जमकर लात घूसों और डंडा से पिटाई की. इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. लेकिन सपा नेता के बेटे की दबंगई के आगे आवाज उठाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा सका. किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंंप मच गया.
एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि जफराबाद कस्बे से एक वायरल वीडियो में शब्बीर हुसैन उर्फ बबलू को 3 से 4 लोग पिटाई कर रहे हैं. घायल शब्बीर हुसैन उर्फ बबलू की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.