जौनपुर: गुरुवार को जिले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि को न्याय योजना के रूप में मनाया, जिसके तहत विधान सभावार गरीब परिवारों की आर्थिक मदद की गई. यह मदद कांग्रेस के 2019 के लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में किए गए न्याय योजना के तहत थी, जिसमें प्रत्येक परिवार को 72 हजार सलाना देने की बात की गई थी.
गरीब परिवार की आर्थिक मदद
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में गुरघाट स्थित यूथ कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथी मनाई गई. इस अवसर पर विधान सभावार गरीब परिवार की आर्थिक मदद की गई. कांग्रेस द्वारा 2019 चुनाव में मेनिफेस्टो जारी किया गया था, जिसमें न्याय योजना के तहत अधिकतर 72 हजार रुपया सलाना देनी की बात कही गई थी.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस मनाई गई. राजीव गांधी ने हमेशा से एक श्रमिकों व गरीबों के हित में खड़े होने की बात की है. 2019 के मेनिफेस्टो के अनुसार न्याय योजना के तहत गरीबों को छह हजार में से एक दिन का दो सौ देने का काम किया गया हैं. हर विधानसभा में 29 लोगों को चिन्हित कर इसे दिया गया है.