जौनपुर: जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को व्यापारियों के जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रोग्राम का आयोजन किया गया. व्यापारियों से डीएम ने अपील करते हुए कहा की पहले मतदान फिर दूसरा काम किया जाए और अपने जुड़े हुए ग्राहकों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का काम करें.
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया गया कार्यक्रम
⦁ जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में व्यापारियों के साथ बैठक की गई.
⦁ कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दुकानों के बाहर फ्लैक्स बैनर लगा कर ग्राहकों को जागरूक करने की अपील की.
⦁ व्यापारियों से डीएम ने कहा की मजदूरों को भी मतदान दिवस के दिन उनको छुट्टी दी जाए.
मतदाता जागरूकता प्रोग्राम के तहत जिला कलेक्ट्रेट स्थित परीक्षा गृह में व्यापारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलाया गया था. जिसमें व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदान दिवस के दिन सभी मजदूरों को छुट्टी देने की बात कही गई है.
-अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलधिकारी, जौनपुर