जौनपुर: मड़ियाहूं कोतवाली इलाके में दो युवकों की पिस्टल प्रदर्शन करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है.
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी संदीप सोनकर और गणेश गुप्ता की पिस्टल लहराते हुए फोटो और वीडियो दो दिन पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल हो गया. वीडियो में फिल्मी डॉयलॉग भी लगाए गए थे. दोनों युवक सोशल मीडिया स्टेटस लगाकर अपना भौकाल बनाने में जुटे हुए थे. इसी बीच किसी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत कर दी.
इसके बाद एसटीएफ की टीम ने शनिवार की देर रात को आरोपियों के घर पर छापेमारी कर दी. एसटीएफ की टीम ने फोटो/वीडियो अपलोड करने आरोपियों समेत उसमें टैग किए गए युवकों के घर भी पहुंची. इस दौरान एसटीएफ पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इसमें संदीप सोनकर, गणेश गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, लवकुश गुप्ता, सूरज और ट्विंकल सोनकर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कार की बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन, पिस्टल से केक काटकर की फायरिंग, देखें VIDEO
मुख्य आरोपियों संदीप सोनकर और गणेश गुप्ता की पहचान होते ही पुलिस ने अन्य लोगों को छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फोटो/वीडियो में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल और 2 कारतूस भी बरामद कर ली है. मड़ियाहूं कोतवाल किशोर चौबे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ दबंगई करने की सूचना मिली थी. उन्होंने अवैध असलहा लहराते हुए अपनी फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जो कि गैर-कानूनी गतिविधि है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप