जौनपुर: जनपद में इन दिनों लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, क्योंकि महिला अपराधों में इन दिनों काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं जनपद का सरपतहा थाना इन दिनों महिला अपराधों के लिए चर्चित है, क्योंकि यहां पर 10 दिनों के भीतर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो चुकी हैं.
जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग रात में शौच के लिए अकेली गई थी. इसी दौरान गांव के चार युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़िता ने थाने पर शिकायत भी की थी, लेकिन दो दिनों तक पुलिस उसे दौड़ाती रही, फिर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है. हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में देखने को मिली है. यह आरोप है कि आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने पीड़िता पर दबाव भी डाला, लेकिन पीड़िता नहीं मानी तो मुकदमा दर्ज करना पड़ा. वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में सन्देह व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि पीड़िता के घर पर तीन शौचालय मौजूद हैं.
एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग की एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर बताया गया है कि वह शौच करने के लिए गई थी. इसी दौरान चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं इस मामले में पुलिस जांच भी कर रही है.