ETV Bharat / state

दो बच्चों का गला घोंटने के बाद फांसी पर झूली मां, आखिर क्यों - मां ने की बच्चों की हत्या

जौनपुर जिले में दो बच्चों का गला दबाकर उनकी हत्या करने के बाद एक महिला खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 6:10 PM IST

जौनपुरः जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद महिला खुद फांसी के फंदे पर लटक गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, वारदात को अंजाम देने वाली महिला अवसाद ग्रस्त बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तरियारी गांव के रहने वाले मनोज पाल की शादी‌ 12 साल पहले लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां की सरोजा पाल(29) से हुई थी. शादी के दस साल उनके बाद जुड़वां बच्चे पैदा हुए , जिसमें लड़का तनवेश व लड़की का नाम तन्वी था‌. दोनों की‌ उम्र 11 माह थी. मनोज पाल‌ मुंबई रहकर प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. दो महीने पहले मनोज अपनी पत्नी सरोजा को मुंबई से लेकर घर आ गया था.

मनोज पाल ने बताया कि शुक्रवार को गांव में गणेश पूजा का‌ भंडारा था, जिसमें वह गया था और रात में वहीं रुक गया. शनिवार को सुबह छह बजे वह घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलवाने के लिए आवाज दी, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. मनोज पाल ने अनहोनी की आशंका होते ही परिजनों की मदद से दरवाजा खोला, तो देखा कि सरोजा गमछे के सहारे फांसी पर‌ लटकी‌ हुई थी और दोनों‌ बच्चे मृत पड़े थे.

पढ़ेंः पत्नी ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे तो पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका, मौत

वारदात की जानकारी होने के बाद आसपास के गांवों में खलबली मच गई. इस बाबत सूचना मिलने पर सीओ गौरव शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मौके पर पंहुचे और परिजनों एवं पति से पूछताछ की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस चांज में प्रथम दृष्टया पता चला कि मां ने बच्‍चों को गला दबाकर मार दिया. इसके बाद खुद फांसी पर लटक गई. मृतका के ससुर मनिराज मुंबई में हैं, जबकि सास यहीं घर पर है.

सीओ गौरव वर्मा ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ महीनों से महिला डिस्टर्ब चल रही थी. उसके पति ने बताया कि 11 माह के जुड़वा बच्चे को लेकर महिला हमेशा परेशान रहती थी, बच्चे के पैर को लेकर शिकायत थी.

पढ़ेंः महाराजगंज नहर के किनारे मिला महिला का शव

जौनपुरः जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद महिला खुद फांसी के फंदे पर लटक गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, वारदात को अंजाम देने वाली महिला अवसाद ग्रस्त बताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के तरियारी गांव के रहने वाले मनोज पाल की शादी‌ 12 साल पहले लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां की सरोजा पाल(29) से हुई थी. शादी के दस साल उनके बाद जुड़वां बच्चे पैदा हुए , जिसमें लड़का तनवेश व लड़की का नाम तन्वी था‌. दोनों की‌ उम्र 11 माह थी. मनोज पाल‌ मुंबई रहकर प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. दो महीने पहले मनोज अपनी पत्नी सरोजा को मुंबई से लेकर घर आ गया था.

मनोज पाल ने बताया कि शुक्रवार को गांव में गणेश पूजा का‌ भंडारा था, जिसमें वह गया था और रात में वहीं रुक गया. शनिवार को सुबह छह बजे वह घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलवाने के लिए आवाज दी, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. मनोज पाल ने अनहोनी की आशंका होते ही परिजनों की मदद से दरवाजा खोला, तो देखा कि सरोजा गमछे के सहारे फांसी पर‌ लटकी‌ हुई थी और दोनों‌ बच्चे मृत पड़े थे.

पढ़ेंः पत्नी ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे तो पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका, मौत

वारदात की जानकारी होने के बाद आसपास के गांवों में खलबली मच गई. इस बाबत सूचना मिलने पर सीओ गौरव शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मौके पर पंहुचे और परिजनों एवं पति से पूछताछ की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस चांज में प्रथम दृष्टया पता चला कि मां ने बच्‍चों को गला दबाकर मार दिया. इसके बाद खुद फांसी पर लटक गई. मृतका के ससुर मनिराज मुंबई में हैं, जबकि सास यहीं घर पर है.

सीओ गौरव वर्मा ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ महीनों से महिला डिस्टर्ब चल रही थी. उसके पति ने बताया कि 11 माह के जुड़वा बच्चे को लेकर महिला हमेशा परेशान रहती थी, बच्चे के पैर को लेकर शिकायत थी.

पढ़ेंः महाराजगंज नहर के किनारे मिला महिला का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.