जौनपुरः स्नातक एमएलसी के चुनान नजदीक आते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है. सभी स्तानक एमएलसी अपने-अपने खंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने में जुट गए हैं. चुनावी माहोल में सोमवार को वाराणसी खंड के स्नातक एमएलसी प्रत्यासी नागेश्वर सिंह जौनपुर चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जानकारी के अनुसार वाराणसी स्नातक एमएलसी के चुनाव अगले साल फरवरी माह में होने हैं. वाराणसी खंड स्तानक एमएलसी के प्रत्याशी नागेश्वर सिंह ने शिक्षा के विकास पर चिंता जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा कि देश में लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है. इसका मुख्य कारण शिक्षा की गुणवत्ता में कमी है. आगामी समय में हमारा उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाना है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में शिक्षकों की संख्या कम हो रही है. कॉलेजों में बढ़ी हुई फीस के संबंध में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कॉलेजों को मदद नहीं करेगी तब तक फीस वृद्धि होती रहेगी. इसके लिए सरकार को आगे आकर काम करना चाहिए.
फीस बृद्धि के लिए सरकार को एक मापदंड बनाना होगा, जिससे कि हर जगह की फीस एक समान हो सके. नागेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने से हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा. नागेश्वर सिंह ने आगे कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए. स्नातक बेरोजगार को सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए. शिक्षा निम्न वर्ग के लोगों से दूर होती जा रही है. ऐसे में उचित कदम नहीं उठाए गए तो समाज में शिक्षा एक वर्ग तक सीमित रह जायेगी.