जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला निवासी रूपेश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चश्मदीद की मानें तो युवक अपने घर से निकलकर मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय ही युवक की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि रूपेश को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. रूपेश मुम्बई में रहकर पढ़ाई करता था. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया था. मुंबई में जिस घर पर वह रहता था. उस घर को लेकर उसका त्रिभुवन यादव से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर, 109 वर्षों से हो रही रामलीला का नहीं होगा मंचन