जौनपुर: जनपद में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जनपद में शुक्रवार को 43 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं इन संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूर शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 पहुंच गई है.
शुक्रवार को रामपुर बाजार में एक व्यक्ति अचानक से चलते-चलते गिर गया और उसकी मौत हो गई. भीमपुर गांव का रहने वाला मृतक 4 दिन पहले मुंबई से लौटा था. जानकारी के अनुसार व्यक्ति को सांस फूलने की बीमारी थी.
व्यक्ति की मौत के बाद कई घंटों तक उसका शव सड़क पर ही पड़ा रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची. वहीं व्यक्ति की मृत्यु के बाद बाजार भी बंद हो गया. लोगों के बीच यह चर्चा हो रही है कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित था और उसी से उसकी मृत्यु हई. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि व्यक्ति की मृत्यु किन वजहों से हुई.