जौनपुर: जनपद में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के यूपी के युवकों में कौशल की कमी वाले बयान का बचाव किया और कहा कि उनका बयान दूसरे अर्थों में लिया जा रहा है, जबकि उन्होंने यूपी में कौशल को बढ़ावा देने की बात कही थी. वहीं देश में रोजगार की खराब हालत पर बोले कि रोजगार की कोई कमी नहीं है. मुद्रा योजना और स्टार्टअप योजना से छोटे उद्योगों को बल मिला है और खूब रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.
पढ़ें: वाहनों की जांच किए बिना बनाया जा रहा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, प्रशासन बेखबर
- केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे आज जौनपुर पहुंचे.
- यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
- केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जौनपुर उनका पहला आगमन था.
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है. सरकार की मुद्रा योजना और छोटे स्टार्टअप से रोजगार के अवसर बढ़े हैं.