जौनपुर : एसडीएम सदर आईएएस हिमांशु नागपाल ने बुधवार की दोपहर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम साहब आम आदमी की तरह बाइक से एआरटीओ कार्यालय पहुंचे और वहां चल रहे गोरखधंधे को देखने के बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को अपना परिचय दिया. इसके बाद उन्होंने कार्यालय का मेन गेट बंद कराकर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद सभी संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाने की पुलिस ने दो दलालों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि बाइक पर सवार होकर एआरटीओ कार्यालय पहुंचने के बाद एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल सबसे पहले लाइसेंस पटल गए, जहां उन्होंने लाइसेंस बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी. इस दौरान पटल पर उपस्थित कर्मचारी ने उन्हें बाहर दुकान पर जाकर अपना काम करने को कहा, यह सुनते ही एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अपना परिचय बताया. जिसके बाद वहां मौजूद सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद एसडीएम सदर ने तत्काल इसकी सूचना लाइन बाजार पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने मेन गेट बंद कर वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस ने वहां पर दो दलालों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें थाने लाकर पूछताछ कर रही है.