ETV Bharat / state

जौनपुर: भदेठी कांड में गिरफ्तार 37 आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के भदेठी हिंसा मामले में दो पक्षों में हुए बवाल और आगजनी के मामले में जिला प्रशासन ने 37 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

भदेठी कांड
भदेठी कांड

जौनपुर: जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 9 जून की रात को दो पक्षों के बीच में मारपीट पथराव और आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार 37 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में 20 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों की सूचना देने के लिए 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैं.

37 आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर
जनपद का भदेठी कांड पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना सरायख्वाजा में 9 जून की रात को दो पक्षों के बीच में मामूली विवाद में पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. इसमें एक समुदाय के दर्जन भर से ज्यादा घरों में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद में प्रदेश सरकार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिए थे. मामले को लेकर कुल 57 आरोपी नामजद हैं, जिनमें 37 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. जबकि 20 आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों पर दबिश के लिए पांच टीमें गठीत की गई हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि भदेठी कांड में गिरफ्तार 37 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में प्रदेश सरकार ने पुलिस और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने के साथ पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पीड़ित लोगों को तुरंत मदद के रूप में राशन और नुकसान का मुआवजा दिया गया था.

जौनपुर: जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 9 जून की रात को दो पक्षों के बीच में मारपीट पथराव और आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार 37 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में 20 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों की सूचना देने के लिए 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैं.

37 आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर
जनपद का भदेठी कांड पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना सरायख्वाजा में 9 जून की रात को दो पक्षों के बीच में मामूली विवाद में पथराव और आगजनी की घटना हुई थी. इसमें एक समुदाय के दर्जन भर से ज्यादा घरों में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद में प्रदेश सरकार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिए थे. मामले को लेकर कुल 57 आरोपी नामजद हैं, जिनमें 37 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. जबकि 20 आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों पर दबिश के लिए पांच टीमें गठीत की गई हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि भदेठी कांड में गिरफ्तार 37 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में प्रदेश सरकार ने पुलिस और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने के साथ पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पीड़ित लोगों को तुरंत मदद के रूप में राशन और नुकसान का मुआवजा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.