जौनपुर: जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट एरिया गुरुवार रात बाइक सवार 6 नकाबपोश बदमाश महालक्ष्मी ज्वैलर्स से करीब ढाई किलो सोना और 70 हजार नकद लेकर फरार हो गए. घटना के बाद वाराणसी मंडल जोन के आईजी विजय सिंह मीणा घटनास्थल पहुंच कर परिजनों से मिलकर मामले के बारे में पूछताछ की.
लूट की जांच में जुटे आईजी
जनपद में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. नोडल अधिकारी अपराध की घटनाओं की समीक्षा करेंगे, लेकिन जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की रात एसपी ऑफिस से महज 70 मीटर दूरी पर फायरिंग कर इलाके में कुछ बदमाशों ने दहशत फैला दी.
बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में करोड़ों की लूट की और फरार हो गए. घटनास्थल का निरीक्षण करने आईजी विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया. आईजी के दौरे के दौरान पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की गई. आईजी का कहना है कि घटना इलाके के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. जांच में सुराग मिले हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: घर में घुसकर बदमाशों ने की होमगार्ड की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर गुरुवार रात 9 बजे के आसपास 6 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने घुस कर कट्टे के बल पर दुकान में लूटपाट की. जिसमें करीब ढाई किलो के ऊपर सोना लेकर बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. अगर कोई पुलिस वाला दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
-विजय सिंह मीणा, आईजी, वाराणसी मंडल