जौनपुर: जिले में एक शराबी पति द्वारा पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठारी गांव निवासी राम आसरे होलिका दहन की रात शराब के नशे में चूर होकर अपने घर पहुंचा. शराब पीकर घर पहुंचने पर उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया. नशे में चूर शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पिटाई के कारण महिला का हाथ टूट गया. नशे में हैवान बने पति ने पिटाई के बाद पत्नी को जिंदा जला दिया. गांव वालों ने जब आग की लपटें देखी तो दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के पहुंचने तक महिला की जलकर मौत हो गई थी.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
महिला को जिंदा जलाकर मारने की घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र सभाजीत सरोज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढें: फायरिंग कर डिलीवरी बॉय से लूटा पार्सल बैग, CCTV खंगाल रही पुलिस