जौनपुरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी तहसीलों पर विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुल 315 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर एक-दूसरे के साथ जीने की कसमें खाईं. इसके साथ ही सात मुस्लिम जोड़ों को भी निकाह पढ़ाया गया. सरकार ने सामूहिक विवाह की राशि को बढ़ाते हुए अब 51 हजार रुपये कर दी है.
सामूहिक विवाह में वर और वधु को उपहार देने के लिए सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं सरकार की इस योजना का लाभ मुस्लिम जोड़े भी उठा रहे हैं. सामूहिक विवाह में सम्मिलित मुस्लिम जोड़े सरकार के इस कदम को काफी सराहनीय बता रहे हैं.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रेहाना और रुखसार दो मुस्लिम युवतियों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया. रेहाना ने बताया कि सरकार के इस कदम से बेटियां अब मां-बाप के लिए बोझ नहीं रहेंगी तो वहीं रुखसार ने कहा कि वह इस निकाह से काफी खुश हैं, क्योंकि उनके मां-बाप काफी गरीब हैं.
सरकार का यह कदम बहुत सराहनीय है, जहां गरीब मां बाप के लिए बेटियां बोझ होती थीं, वहीं अब इस कदम से वह बोझ नहीं रहेंगी.
-मोहम्मद रियाज, निकाह कराने वाले काजी
जौनपुर सदर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी हो रही है. इसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं. मुस्लिम जोड़ों ने सरकार की इस योजना को काफी सराहा है.
- ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर