ETV Bharat / state

जौनपुर: फेसबुक के जरिए हुआ प्यार, स्टेशन पर मिला इनकार - उत्तर प्रदेश समाचार

महाराष्ट्र की रहने वाली युवती और जौनपुर के रहने वाले युवक के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हो जाती है. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल जाती है. दो साल पहले युवक युवती से मिलकर शादी का वादा करता है. जब लड़की जौनपुर आकर युवक से मिलती है तो युवक उसे झांसा देकर फरार हो जाता है.

मुबंई से आई प्रेमिका को जौनपुर के प्रेमी ने दिया धोखा.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:44 PM IST

जौनपुरः मामला जौनपुर के शाहगंज कोतवाली का है. यहां महाराष्ट्र से आई एक युवती हाथ में एक युवक की फोटो लिए उसका पता पूछ रही थी. युवती ने बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है और यहां अपने प्रेमी को ढूंढने आई है. प्रेमिका कहना है कि युवक जौनपुर स्टेशन पर मिला था, शौच करने का बहाना कर फरार हो गया. युवक के वापस न आने पर युवती ने शाहगंज थाने पहुंच मदद की गुहार लगाई. वहीं पुलिस लड़की के बताए पते पर युवक की तलाश कर रही है.

मुंबई से आई प्रेमिका को जौनपुर के प्रेमी ने दिया धोखा.

इसे भी पढे़ं- जौनपुर: बदमाशों ने डिस्पेंसरी में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली, मौत

फेसबुक से हुई दोस्ती

  • जनपद के खुटहन के रहने वाले एक युवक का महाराष्ट्र की रहने वाली युवती के साथ प्यार हो जाता है.
  • युवती ने बताया कि युवक दो साल पहले महाराष्ट्र उससे मिलने आया था.
  • प्रेमिका ने बताया कि युवक शादी का वादा कर वापस जौनपुर चला आया, इसके बाद वह वापस नहीं आया.
  • जब युवती जौनपुर पहुंची तो युवक उसे जौनपुर स्टेशन पर मिला.
  • प्रेमिका का आरोप है कि जब वह युवक पर शादी का दबाव बनाती है तो युवक शौच का बहाना कर स्टेशन से फरार हो गया.
  • युवती ने शाहगंज थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
  • वहीं पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

जौनपुरः मामला जौनपुर के शाहगंज कोतवाली का है. यहां महाराष्ट्र से आई एक युवती हाथ में एक युवक की फोटो लिए उसका पता पूछ रही थी. युवती ने बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है और यहां अपने प्रेमी को ढूंढने आई है. प्रेमिका कहना है कि युवक जौनपुर स्टेशन पर मिला था, शौच करने का बहाना कर फरार हो गया. युवक के वापस न आने पर युवती ने शाहगंज थाने पहुंच मदद की गुहार लगाई. वहीं पुलिस लड़की के बताए पते पर युवक की तलाश कर रही है.

मुंबई से आई प्रेमिका को जौनपुर के प्रेमी ने दिया धोखा.

इसे भी पढे़ं- जौनपुर: बदमाशों ने डिस्पेंसरी में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली, मौत

फेसबुक से हुई दोस्ती

  • जनपद के खुटहन के रहने वाले एक युवक का महाराष्ट्र की रहने वाली युवती के साथ प्यार हो जाता है.
  • युवती ने बताया कि युवक दो साल पहले महाराष्ट्र उससे मिलने आया था.
  • प्रेमिका ने बताया कि युवक शादी का वादा कर वापस जौनपुर चला आया, इसके बाद वह वापस नहीं आया.
  • जब युवती जौनपुर पहुंची तो युवक उसे जौनपुर स्टेशन पर मिला.
  • प्रेमिका का आरोप है कि जब वह युवक पर शादी का दबाव बनाती है तो युवक शौच का बहाना कर स्टेशन से फरार हो गया.
  • युवती ने शाहगंज थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
  • वहीं पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
Intro:जौनपुर।। जनपद के खुटहन के रहने वाले एक युवक और महाराष्ट्र की रहने वाली एक युवती का प्यार फेसबुक से हुआ। फिर लड़की अपनें प्रेमी के लिये सबकुछ छोड़कर ट्रेन से मुंबई से शाहगंज उसके गांव पहुंच गई । वो प्रेमी फिरोज से निकाह करनें के वादे को पूरा करने का सपना सजोये थी। लेकिन प्रेमी निकाह से मुकर कर प्रेमिका को धोखा देकर फरार हो गया।धोखेबाज प्रेमी के न मिलनें पर दरदर भटकने के बाद प्रेमीका पुलिस से मदत की गुहार लगा रही है। वही लड़की इन दिनों पुलिस के कब्जे में है पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है ।वही डीजीपी के ताजा आदेश के चलते पुलिस प्रेमिका की पूरी मदद भी कर रही है।

Body:वीओ।।शाहगंज कोतवाली में खड़ी यह लड़की की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है । दरसल आज से लगभग दो वर्ष पूर्व जौनपुर के खुटहन इलाके के रहने वाले फिरोज फेसबुक जरिये महाराष्ट्र की रहने वालीं एक युवती से परिचय हुआ फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। इस दौरान लड़के ने लड़की को न तो आंखो के सामने देखा और न लड़की ने लड़के को। फिर दोनों एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने का वादा कर एक दुसरे से मिलनें की समय रखते हैं । जौनपुर से लड़का अपनें प्रेमिका से मिलनें महाराष्ट्र पहुंच जाता है ।और दोनों की मुलाकात होतीं हैं । फिर लड़का अपनें प्रेमीका से निकाह का वादा कर वापस घर लौट आता है । फिर उसके बाद लड़के द्वारा बताये गयें पते पर लड़की शादी के लिए महाराष्ट्र से जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पहुँचती हैं तो ट्रेन से उतरने के बाद लड़की अपनें आंखों के सामने अपनें प्रेमी को देखतीं हैं । जब प्रेमिका अपनें प्रेमी पर निकाह करनें का दबाव बनाना शुरू करतीं हैं तो लड़का शौच के बहाने कर मौके से फरार हो जाता है।शाहगंज रेलवे स्टेशन से लड़की को अकेला इस अंजान शहर छोड़कर फरार हो जाता हैं। लड़की स्टेशन के बाहर निकल कर अपनें प्रेमी का हाथों में फोटो लेकर लोगों से उसका पता पूछतीं भटकती रहतीं हैं ।

बीच सड़क पर लड़की को लोगों ने रोता देखा तो लोगों ने सूचना पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंच लड़की से पूरा घटना क्रम जाना। लड़की उस लड़के से शादी की जिद पर अड़ी हुई है, पुलिस उस लडकी को अपनें साथ थाने पर लाकर लड़की के बयान दर्ज कर उसके बताये गयें पते पर उस लड़के की तलाश शुरू कर दिया है ।Conclusion:बाइट- प्रेमिका
बाइट- अजय श्रीवास्तव सीओ शाहगंज

note-यह खबर व्रैप से भेजी गई है।


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.