ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार वाहन की चपेट में आने से बालिका की मौत - जौनपुर पंचायत चुनाव की गाड़ी से बच्ची की मौत

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जलालपुर थाना
जलालपुर थाना
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:45 PM IST

जौनपुर : यूपी के जौनपुर में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घटना जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है.

जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय रानी यादव अपनी मां के साथ नाना के घर आई हुई थी. दोपहर में वह घर के सामने खेल रही थी. उस वक्त घर के सामने से स्थानीय प्रत्याशी का प्रचार वाहन भी निकल रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही रानी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्ची के घर में कोहराम मच गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परआऊगंज पुलिस चौकी से पुलिस बल आ पहुंची.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर, जानिए क्यों


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रचार वाहन व चालक रामजतन को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में एसओ जलालपुर ने बताया कि विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद मृतक बच्ची की मां लाली यादव समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जौनपुर : यूपी के जौनपुर में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. घटना जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है.

जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय रानी यादव अपनी मां के साथ नाना के घर आई हुई थी. दोपहर में वह घर के सामने खेल रही थी. उस वक्त घर के सामने से स्थानीय प्रत्याशी का प्रचार वाहन भी निकल रहा था. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही रानी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक बच्ची के घर में कोहराम मच गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परआऊगंज पुलिस चौकी से पुलिस बल आ पहुंची.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर, जानिए क्यों


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रचार वाहन व चालक रामजतन को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में एसओ जलालपुर ने बताया कि विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद मृतक बच्ची की मां लाली यादव समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.