जौनपुरः देश में बढ़ी हुई बिजली की दरों से किसानों को कॉमर्शियल और औद्योगिक उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 फीसदी तक का इजाफा किया है. इन बढ़ी हुई दरों से सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं. इसको लेकर ग्रामीण इलाकों के लोगों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
ये भी पढ़ेंः- लखनऊ: बढ़ी हुई बिजली की दरों पर किसानों ने राज्य सरकार को दी चेतावनी
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बिजली का तगड़ा झटका
प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों और आम जनता को बिजली का तगड़ा झटका दिया गया है. किसानों ने बताया कि पहले ही बिजली के बिल से वे परेशान थे. अब 12 प्रतिशत तक के इजाफे के बाद किस तरीके से बिजली के बिल का भुगतान किसान और गरीब व्यक्ति कर पाएगा. सरकार का यह फैसला सही नहीं है. पहले बिजली की बुनियादी समस्याओं को ठीक करना चाहिए. वहीं ग्रामीणों को बिजली की मिल रही विशेष रियायत भी कम हो गई है.