ETV Bharat / state

कोरोना मरीज के शव का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - जौनपुर सीएमओ

यूपी के जौनपुर में स्वास्थ्यकर्मियों की उदासीनता सामने आई है. यहां पर कोरोना संक्रमित युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने खुद शव का अंतिम संस्कार किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जानकारी देते सीएमओ.
जानकारी देते सीएमओ.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:47 PM IST

जौनपुर: सोशल मीडिया पर जौनपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद परिजन ही शव का अंतिम संस्कार करते दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की शिकायत जिलाधिकारी से की है.

जानकारी देते सीएमओ.

103 लोगों की हो चुकी है मौत

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना से कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी निवासी उदय जायसवाल की बीते तीन अप्रैल को कोरोना के चलते मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : जौनपुर में कोरोना का कहर जारी, 2 की मौत

परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

मृतक के भाई ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि शव को ड्राइवर के साथ गाड़ी में रामघाट भेज दिया गया. अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन दो घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई स्वास्थ्यकर्मी घाट पर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने स्वयं पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार किया.

सीएमओ ने दी जानकारी

सीएमओ ने बताया कि परिजनों को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत डेड बॉडी उपलब्ध कराई जाती है. उन्हें चार से पांच पीपीई किट भी उपलब्ध कराया जाता है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए दाह संस्कार परिजनों से ही कराया जाता है.

जौनपुर: सोशल मीडिया पर जौनपुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद परिजन ही शव का अंतिम संस्कार करते दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की शिकायत जिलाधिकारी से की है.

जानकारी देते सीएमओ.

103 लोगों की हो चुकी है मौत

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना से कुल 103 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी निवासी उदय जायसवाल की बीते तीन अप्रैल को कोरोना के चलते मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : जौनपुर में कोरोना का कहर जारी, 2 की मौत

परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

मृतक के भाई ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि शव को ड्राइवर के साथ गाड़ी में रामघाट भेज दिया गया. अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन दो घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई स्वास्थ्यकर्मी घाट पर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने स्वयं पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार किया.

सीएमओ ने दी जानकारी

सीएमओ ने बताया कि परिजनों को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत डेड बॉडी उपलब्ध कराई जाती है. उन्हें चार से पांच पीपीई किट भी उपलब्ध कराया जाता है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए दाह संस्कार परिजनों से ही कराया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.