ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला अस्पताल में चिकित्सक मिला कोरोना संक्रमित, सेवाएं हुईं बंद - डॉक्टर पाया गया कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जिला अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया और सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.

new corona case found
सामने आया नया कोरोना मामला
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 11:39 AM IST

जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस अपना पांव तेजी से पसार रहा है. मंगलवार को जिला अस्पताल के एक प्रमुख चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया. वह लगातार सैकड़ों की संख्या में ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे. वहीं अब कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मरीजों से लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों में भी भय का माहौल व्याप्त है.

डॉक्टर की जांच अस्पताल में लगी टू नट मशीन से की गई थी. डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है. वहीं पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. जनपद में डॉक्टर के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. वहीं डॉक्टर के संपर्क में आए हुए लोगों की संख्या जुटाई जा रही है.

डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की जुटा रहे संख्या
जिला अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण के कुछ लक्षण थे, जिसके चलते उनकी जांच जिला अस्पताल में लगाई गई टू नट मशीन से की गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उनके संपर्क में रहने वाले डॉक्टर और मरीजों की संख्या भी जुटाई जा रही है. इससे उनका टेस्ट कराए जा सके.

अस्पताल परिसर को किया गया सील
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के संक्रमित मिलने से पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है. अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया है. जिला अस्पताल में अब केवल आकस्मिक सेवाएं ही चालू रहेंगी, जबकि ओपीडी और बाकी सेवाएं बंद रहेंगी. पूरे अस्पताल का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि केवल आकस्मिक सेवाएं चालू रहेंगी और अस्पताल में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.

जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस अपना पांव तेजी से पसार रहा है. मंगलवार को जिला अस्पताल के एक प्रमुख चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया. वह लगातार सैकड़ों की संख्या में ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे. वहीं अब कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मरीजों से लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों में भी भय का माहौल व्याप्त है.

डॉक्टर की जांच अस्पताल में लगी टू नट मशीन से की गई थी. डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है. वहीं पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. जनपद में डॉक्टर के संक्रमित होने का यह पहला मामला है. वहीं डॉक्टर के संपर्क में आए हुए लोगों की संख्या जुटाई जा रही है.

डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की जुटा रहे संख्या
जिला अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना संक्रमण के कुछ लक्षण थे, जिसके चलते उनकी जांच जिला अस्पताल में लगाई गई टू नट मशीन से की गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उनके संपर्क में रहने वाले डॉक्टर और मरीजों की संख्या भी जुटाई जा रही है. इससे उनका टेस्ट कराए जा सके.

अस्पताल परिसर को किया गया सील
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के संक्रमित मिलने से पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है. अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया है. जिला अस्पताल में अब केवल आकस्मिक सेवाएं ही चालू रहेंगी, जबकि ओपीडी और बाकी सेवाएं बंद रहेंगी. पूरे अस्पताल का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शर्मा ने बताया कि अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि केवल आकस्मिक सेवाएं चालू रहेंगी और अस्पताल में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.