जौनपुर: जिला जेल में मोबाइल की सूचना पर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने छापा मारा. आधे घंटे तक जेल की बैरकों में तलाशी ली गई. जेल में मोबाइल तो नहीं मिला, लेकिन बैरकों से कुछ सामान बरामद हुआ है. बैरक से बर्तन और एक चाकू बरामद हुआ है. जिला जेल में पिछले दिनों कार्रवाई में मोबाइल मिला था. इसके अलावा जेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बंदियों के द्वारा जेल के अंदर ही मुर्गा पार्टी की जा रही थी. अब बैरक से बर्तन मिलने से जाहिर होता है कि यहां बंदी खाना भी बनाते हैं.
जिला जेल में पड़ा छापा
- जौनपुर की जिला जेल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापा मारा.
- मोबाइल की सूचना मिलने पर जिला जेल में छापा मारा गया था.
- आधे घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई चली और जेल की बैरकों की तलाशी ली गई.
- तलाशी अभियान में जेल की बैरक से खाना बनाने के बर्तन और एक चाकू बरामद हुआ है.
- जिला जेल में छापेमारी की कार्रवाई से बंदियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
- जिलाधिकारी ने इस पूरी कार्रवाई को क्राइम कंट्रोल से जोड़कर बताया.
पढ़ें- जौनपुर: पुलिस ने चोरी की 5 घटनाओं का किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार
जिला जेल में क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में मोबाइल तो नहीं मिला है. बरामद हुए सामान की सूचना शासन को भेजी जाएगी.
-अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी