जौनपुर: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आयुष्मान योजना में सहयोग न करने पर जिले के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. साथ ही डीएम ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में सहयोग न करने वाले अस्पतालों के खिलाफ नाराजगी भी जताई है.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान और गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की बात कही. इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया. अखिलेश फेस के टीकाकरण के लिए टीम के गठन को लेकर निर्देश भी दिए गए. बता दें कि अगला टीकाकरण 28 और 29 जनवरी को होगा.
गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार से डीएम नाराज
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बेहद अलर्ट मोड में दिखे.गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने इसकी रफ्तार पर नाराजगी जताई. उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सीएचसी पर गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति नहीं है उसमें जल्द सुधार लाया जाए.
अस्पताल को नोटिस
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में सहयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सीएमओ को जिले के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. डीएम ने यह भी कहा कि, नोटिस के बाद भी कार्य नहीं करने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.