जौनपुर : राम नवमी के अवसर पर हिंदूवादी संगठनों ने शोभा यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान भक्त जय श्री राम के नारे लागते हुए डीजे की धुन पर नाचते दिखाई पडे. पूरा शहर घूमने के बाद यह शोभायात्रा राम मंदिर में जाकर समाप्त हुई.
भक्तों ने किया शोभायात्रा का आयोजन
- रामनवमी के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विराज सिंह के नेतृत्व में राम जन्म के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया.
- यात्रा जिला कलेक्टर परिसर से निकल कर जेसीस चौराहा, ओलांदगंज होते हुए शाही किला के श्री राम मंदिर पर जाकर समाप्त हुई.
- शोभायात्रा में भक्त जय श्री राम के जय घोष करते हुए नजर आ रहे थे.
हिंदूवादी नेता विराज सिंह ने बताया कि श्री राम जन्म के अवसर पर हम प्रतिवर्ष शोभायात्रा का आयोजन करते हैं. यह शोभायात्रा हर साल अंबेडकर तिराहे से निकाली जाती है, लेकिन इस बार अंबेडकर जयन्ती होने के कारण यात्रा का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया जिससे आपसी सौहार्द बना रहे.
विराज सिंह ,हिंदूवादी नेता