जौनपुर: जिले के चन्दवक क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी थल सेना में तैनात जोधपुर में सड़क दुर्घटना में मृत जवान का शव शुक्रवार शाम को उनके घर लाया गया. शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सेना कर्मियों के द्वारा ताबूत में शव वाहन से लाया गया था. शव दानगंज पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने ताबूत कंधे पर ले लिया और भारत माता की जय, संजय अमर रहे के नारे लगाते हुए दो किमी की दूरी तय कर रामगढ़ स्थित उनके आवास पहुंचे.
चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ के सेना के जवान संजय यादव (22) पुत्र जवाहिर यादव की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि सीनियर अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आर्मी जवान संजय यादव प्रयागराज से अपने अधिकारी को स्कॉर्पियो से लेकर तैनाती स्थल जोधपुर जा रहे थे.
जोधपुर में थी पोस्टिंग
चन्दवक के रामगढ़ गांव निवासी जवाहिर यादव के पुत्र संजय यादव (22) थल सेना में 2017 में भर्ती हुए थे. संजय की पहली पोस्टिंग प्रयागराज में थी. इसके बाद पोस्टिंग जोधपुर में हो गई.
बताया जा रहा है कि संजय अपने अधिकारी कर्नल रंजन मनोचा संग निजी वाहन से प्रयागराज आए थे, जहां से वो जोधपुर वापस जा रहे थे. जोधपुर पहुंचते ही सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. इस हादसे में कर्नल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव देखते ही मां इंद्रावती, पिता जवाहिर, भाई राजेश और कमलेश लिपट पड़े. उन्हें ढांढ़स बंधाने और शव को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में हुजूम उमड़ रहा.