जौनपुर: जिले में पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर नीरज नाम का युवक घर जा रहा था. तभी एक बदमाश ने नीरज के गर्दन पर चाकू रख दिया और एक लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच में जुट गई है.
- घटना जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चूड़ी मोहल्ला स्थित पीएनबी बैंक के पास की है.
- नीरज अग्रहरी पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने पहुंचे थे.
- इसी दौरान नीरज को पैसा निकालते एक बदमाश ने देख लिया.
- नीरज बैंक से पैसे लेकर बाहर निकल कर घर जा रहे थे.
- इसी दौरान बदमाश ने नीरज की गर्दन पर चाकू रखकर एक लाख रुपये लूट लिए.
- घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
- नीरज के निशानदेही पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चार दिन, सौ गांव और चारों तरफ अंधेरा, जानिए क्यों
युवक बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहा था. झोले में तीन लाख और जेब में एक लाख रुपया रखा था. इसी दौरान बदमाश ने युवक की गर्दन पर चाकू रखकर एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक