जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के बनुहाडीह गांव में स्थिति देशी शराब की दुकान पर बीती रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. दुकान के सेल्समैन को सीने में गोली मारकर 13,500 रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया और बदमाशों की खोजबीन में लग गई.
नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली
- खुटहन थाना के बनुआडीह गांव स्थित अनुज्ञापी मेवाती देवी के नाम से देशी शराब की दुकान है.
- रात में दुकान पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश शराब खरीदने के लिए पहुंचे.
- सेल्समैन पवन कुमार से शराब की मांग की, जब तक वह सेल्समैन कुछ समझता तब तक एक बदमाश ने सेल्समैन पर गोली चला दी.
- जिसके बाद बदमाशों ने अंदर घुसकर गल्ले में रखे 13,500 रुपये लूटकर फरार हो गए.
- बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैने का सहायक सरोज दुबे शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
- घटना की सूचना थाना खुटहन को देते हुए घायल सेल्समैन को नगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और जिसके बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया.
रात में सेल्समैन खाना खा रहा था. तभी तीन लोग बाइक से आए और शराब मांगने लगे. शराब न देने के कारण बदमाशों ने उसके सीने में गोली मारकर उससे 13 हजार रुपये लेकर भाग गए. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है .पूरे मामले की जांच की जा रही है.अपराधियों को जल्द पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी