जौनपुर: चीन में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैल रहा है. इस वायरस के खौफ के चलते चिकन के शौकीन भयभीत हैं. सोशल मीडिया पर ब्रॉयलर चिकन के खाने से कोरोना वायरस फैलने की अफवाहें तेजी से फैल रही है. इसके चलते जनपद में चिकन के व्यवसाय ठप पड़ता नजर आ रहा है.
अब मुर्गो पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर
- जौनपुर में कोरोना वायरस के असर के चलते कई व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं.
- यहां इंसानों पर नहीं बल्कि व्यापार पर कोरोना का असर ज्यादा हो रहा है.
- अब तक मोबाइल कारोबार पर कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला.
- वहीं चिकन की बिक्री पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
- सोशल मीडिया पर ब्रॉयलर मुर्गे में कोरोना वायरस होने की अफवाह तेजी से फैलती जा रही है.
- इसके चलते लोगों ने चिकन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है.
- जौनपुर में कोरोना वायरस के चलते चिकन कारोबार में 50 फीसदी तक गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: जौनपुरः थ्री नॉट थ्री राइफल का दौर खत्म, अब पुलिस के हाथों में है इंसास
अब पूरे दिन में एक दो मुर्गे ही बिकते हैं, जबकि पहले दिन भर में सैकड़ों मुर्गे बिक जाते थे. कारोबार पर कोरोना वायरस के चलते 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है.
-नूर मोहम्मद कुरेशी, मुर्गा कारोबारी