जौनपुर: उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां दम-खम दिखा रही हैं. इसी क्रम में जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में के दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.
सपा-बसपा पर बरसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा की गई, जिसके तहत 3 नवंबर को मतदान, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होनी है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह के चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश में मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम यूपी में हो रहे सातों विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओं के दम से एवं जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतेंगे. वहीं विपक्षी पार्टियों सपा-बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके राज में अपराधी लूट और डकैती करते हैं. साथ ही कहा कि सपा-बसपा की सरकारें लोगों को लूटने का काम करती हैं.