ETV Bharat / state

'उद्घाटन पत्थर' पर नहीं लिखा था नाम, कार्यक्रम स्थल पर ही बिफर पड़े बीजेपी विधायक

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:14 AM IST

जौनपुर के धनियामऊ शहीद स्मारक प्रवेश द्वार के उद्घाटन का कार्य जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्वनिर्धारित था. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी. उद्घाटन के अवसर पर तमाम संभ्रांत लोग, अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का इंतजार कर रहे थे. तभी मौके पर बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा पहुंचे और उद्घाटन पत्थर पर नाम न देख भड़क गए.

कार्यक्रम स्थल पर पूछताछ करते विधायक
कार्यक्रम स्थल पर पूछताछ करते विधायक

जौनपुरः जिले के बदलापुर क्षेत्र के धनियामऊ में बने शहीद स्मारक प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह में न बुलाया जाना स्थानीय बीजेपी विधायक को नागवार गुजरा. अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने जमकर बवाल किया. यह नहीं उद्घाटन पत्थर पर अपना नाम न देख विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को विधायक ने जमकर खरी खोटी सुनाई.

कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी विधायक ने किया हंगामा

दरअसल, जनपद जौनपुर के धनियामऊ शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार के उद्घाटन का कार्य जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्वनिर्धारित था. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी. उद्घाटन के अवसर पर तमाम संभ्रांत लोग, अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का इंतजार कर रहे थे.

शहीद स्मारक का उद्घाटन पत्थर
शहीद स्मारक का उद्घाटन पत्थर
मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मिश्रा पहुंच गए. स्थल पर उद्घाटन का कार्यक्रम तय था वहां पर खड़े होकर बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम की जानकारी उन्हें क्यों नहीं प्रदान की गई ? इसी बीच मौके पर खड़े होकर विधायक ने बीडीओ से 'उद्घाटन पत्थर' की पूछताछ की. इसी बीच उतावले होकर विधायक स्वयं पत्थर को खोजने के लिए हवन के लिए बनाए गए गद्दों को पैर मारकर फेंक दिया.

कांग्रेसियों ने की साजिश- विधायक

मामले पर जब विधायक रमेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शहीद स्मारक बनने के लिए उद्घाटन का दिन तय किया गया था. उन्होंने इसके पूर्व शहीद स्मारक के पास अपनी विधायक निधि से सोलर लाइट के लिए निधि भी दी थी. इसके साथ-साथ उन्होंने सौंदर्यीकरण की बात भी की थी.

विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि कांग्रेसियों ने डीएम से कहकर उद्घाटन और शिलान्यास की बात कही. कांग्रेसियों ने डीएम से कार्यक्रम तय करवा दिया और उद्घाटन पत्थर पर से मेरा नाम गायब करवा दिया. जानकारी होने पर मै पत्थर की जानकारी करने कार्यक्रम स्थल पर गया था.

जौनपुरः जिले के बदलापुर क्षेत्र के धनियामऊ में बने शहीद स्मारक प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह में न बुलाया जाना स्थानीय बीजेपी विधायक को नागवार गुजरा. अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने जमकर बवाल किया. यह नहीं उद्घाटन पत्थर पर अपना नाम न देख विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को विधायक ने जमकर खरी खोटी सुनाई.

कार्यक्रम स्थल पर बीजेपी विधायक ने किया हंगामा

दरअसल, जनपद जौनपुर के धनियामऊ शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार के उद्घाटन का कार्य जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्वनिर्धारित था. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी. उद्घाटन के अवसर पर तमाम संभ्रांत लोग, अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का इंतजार कर रहे थे.

शहीद स्मारक का उद्घाटन पत्थर
शहीद स्मारक का उद्घाटन पत्थर
मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मिश्रा पहुंच गए. स्थल पर उद्घाटन का कार्यक्रम तय था वहां पर खड़े होकर बदलापुर के बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम की जानकारी उन्हें क्यों नहीं प्रदान की गई ? इसी बीच मौके पर खड़े होकर विधायक ने बीडीओ से 'उद्घाटन पत्थर' की पूछताछ की. इसी बीच उतावले होकर विधायक स्वयं पत्थर को खोजने के लिए हवन के लिए बनाए गए गद्दों को पैर मारकर फेंक दिया.

कांग्रेसियों ने की साजिश- विधायक

मामले पर जब विधायक रमेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शहीद स्मारक बनने के लिए उद्घाटन का दिन तय किया गया था. उन्होंने इसके पूर्व शहीद स्मारक के पास अपनी विधायक निधि से सोलर लाइट के लिए निधि भी दी थी. इसके साथ-साथ उन्होंने सौंदर्यीकरण की बात भी की थी.

विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि कांग्रेसियों ने डीएम से कहकर उद्घाटन और शिलान्यास की बात कही. कांग्रेसियों ने डीएम से कार्यक्रम तय करवा दिया और उद्घाटन पत्थर पर से मेरा नाम गायब करवा दिया. जानकारी होने पर मै पत्थर की जानकारी करने कार्यक्रम स्थल पर गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.