जौनपुर: जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है. वहीं इन दिनों सरकार का प्रयास है कि अब टेस्ट का दायरा बढ़ाया जाए. पहले सिर्फ संक्रमण के गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों के ही टेस्ट हो रहे थे, लेकिन अब खांसी-जुखाम और हल्के लक्षण वाले लोगों का भी एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है, जिसका परिणाम आधे घंटे के भीतर ही मिल रहा है.
प्रदेश में जहां इन दिनों कोरोना आंकड़े काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं जनपद में भी पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से निकल कर आ रहे हैं. जौनपुर में अब कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में बेड भी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते अब ज्यादातर कोरोना के मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो रहा है.
जनपद में दो होटल भी पेड़ अस्पताल के रूप में चालू किए गए हैं. इन दिनों जिले में एक हजार एंटीजेन टेस्ट से प्रतिदिन हो रहे हैं. वहीं एंटीजन टेस्ट के बाद संक्रमितों की संख्या में भी तेजी आई है. कोरोना टेस्ट टीम के प्रभारी डॉ. दीपक तिवारी ने बताया की एंटीजन किट से टेस्ट तेज हो रहे हैं. इसका रिजल्ट भी आधे घंटे में मिल रहा है. इसी की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, जो लोग टेस्ट में पॉजिटिव मिल रहे हैं. उनका बीडीएम टेस्ट करके लखनऊ के लिए भेजा जा रहा है.