जौनपुर: 2020 की बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन बनाने के लिए इस बार सरकार ने नया प्रयोग किया है. 2018 से परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के दायरे में लाया गया था. अब सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर के माध्यम से जोड़ने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाने से सभी केंद्र ऑनलाइन हो जाएंगे.
जनपद के मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों की एक जगह से निगरानी हो सकेगी. जिले के 238 परीक्षा केंद्र पर राउटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. राउटर लगाने से जहां परीक्षा केंद्रों की निगरानी कोई भी कर सकेगा, वहीं नकल की संभावना भी इससे खत्म हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: टक्कर लगने से हुआ विवाद, चाकू से हमला कर आरोपी फरार
नकल की संभावना खत्म
- जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- बोर्ड परीक्षा को इस बार पूर्णतया नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर से जोड़ने का काम शुरू हो गया है.
- ब्रॉडबैंड आधारित राउटर लगाने से सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: शौचालय के बिना ही संचालित हो रहा है कन्या प्राथमिक विद्यालय
- मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी बनाकर इन परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखी जा सकेगी.
- जनक कुमारी इंटर कॉलेज में तो सीसीटीवी के डबल कैमरे लगाए गए हैं.
- राउटर लगाने से शासन स्तर से विद्यालय के शिक्षण कार्य की निगरानी की जा सकेगी.
- कार्य निगरानी के साथ परीक्षा केंद्र पर नकल की पूर्णतया रोक हो जाएगी.
हमारे कॉलेज में सबसे पहले राउटर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. विद्यालय में डबल सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जो आईपी कैमरे हैं, जिनको मोबाइल पर भी देखा जा सकता है.
-जंग बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य, जनक कुमारी इंटर कॉलेज
इस बार 238 परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाने का निर्देश दिया गया है. राउटर लगाने से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी ऑनलाइन हो सकेगी. मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है.
-डॉ. बृजेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक