हापुड़/लखनऊ : राष्ट्रीय राजमार्ग नौ स्थित चंडी मंदिर के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया. युवक 200 मीटर तक वाहन के साथ घिसटता रहा. हादसे में घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. युवकों के परिजनों ने राजमार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया. आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. वहीं लखनऊ में भी हुए दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत हो गई.
गुरुवार की रात तेज रफ्तार एक कार हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही थी. चंडी मंदिर के पास कार ने वहां खड़ी अन्य 2 कारों को टक्कर मार दी. कार चालक ने यू टर्न लेते समय सर्वोदय नगर निवासी बाइक सवार राहुल सैनी (32) को टक्कर मार दी. इसके बाद पैदल जा रहे न्यू आर्य नगर निवासी जॉनी को रौंद दिया. जॉनी को कार करीब 200 मीटर तक घसीटती रही.
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए. सूचना मिलने पर मौके पर सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. आनन फानन में राहुल और जॉनी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
मौत के बाद मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की. कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया. सीओ अनिता चौहान का कहना है कि कार को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लखनऊ में स्कूल जा रहे छात्र को डंपर ने कुचला : लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूल जा रहे छात्र को डंपर ने कुचल दिया. गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. डंपर छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दुबग्गा में बुधवार रात तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादले में ट्रक चालक की मौत हो गई. हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया. उसका इलाज चल रहा है.
इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक कार्तिकेय मौर्य (14) न्यू गडौरा स्थित केपीएस स्कूल में कक्षा सात का छात्र था. पिता चंद्र प्रकाश के मुताबिक सुबह बेटा साइकिल से स्कूल के लिए निकला था. घर से कुछ दूरी पर वह सड़क किनारे खड़े होकर वह बहन और सहपाठी का इंतजार कर रहा था. इस दौरान डंपर की टक्कर से उसकी मौत हो गई. देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को बिजनौर रोड पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे के साथ सड़क चौड़ी कर डिवाइडर लगवाने की मांग की. पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया.
वहीं राजस्थान के जिला डींग के कामां गांव निवासी घन सिंह बुधवार की शाम राजस्थान जा रहे थे. दुबग्गा के झांकर बाग स्थित आउटर रिंग रोड पर ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई. वह ट्रक रोकर जांच कर रहे थे. इस दौरान पीछे से आए कंटेनर ने रौंद दिया. हादसे में कंटेनर का चालक भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने धन सिंह को मृत घोषित कर दिया. कार्यवाहक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में रफ्तार का कहर: हाथरस में तीन युवकों और बिजनौर में पति-पत्नी की मौत