ETV Bharat / state

मेरठ में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद हत्या; गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट - KIDNAPPING MURDER IN MEERUT

भाजपा नेता का रिश्तेदार जानलेवा हमले के मामले में जा चुका था जेल, वर्तमान में जमानत पर था और खाद-बीज की दुकान चला रहा था.

Etv Bharat
मेरठ में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

Updated : 13 hours ago

मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव गंगनहर के किनारे मिला है. भाजपा नेता का रिश्तेदार जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर चल रहा था. जमानत पर छूटने के बाद से वह अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चलाता था.

भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान का रिश्तेदार शिवम 26 वर्ष मूल रूप से हापुड़ जिले के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था. बुधवार की रात जब वह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग कार से आए और उसका अपहरण कर लिया. शिवम का अपहण एक पेट्रोल पंप के पास से किया गया.

घटना के बारे में बताते एसपी देहात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा. (Video Credit; ETV Bharat)

पेट्रोल पम्प कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खोजबीन की तो लगभग 500 मीटर दूर शिवम की बाइक, खून के निशान और मोबाइल पड़ा मिला. पुलिस ने इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया तो सलावा गांव के पास गंगनहर पटरी पर एक शव मिला. जिसके बाद मोबाइल के माध्यम से कुछ नंबर पर सम्पर्क किया तो शव की पहचान शिवम के रूप में हुई. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

एसपी देहात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिवम बड़ौदा गांव में एक जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था. इन दिनों वह जमानत पर था और अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था. हत्या के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार शिवम की दुकान के आसपास कई दिन से कार सवार देखे जा रहे थे. कार सवारों के वहीं पास में एक टी-स्टॉल पर चाय पीने की बात भी सामने आई है. इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. तीन टीम बनाई गई हैं. शिवम और आरोपी पक्ष के बीच पूर्व में एक विवाद हुआ था. शिवम के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में एक व्यक्ति को नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा करेंगी.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, बुजुर्ग को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

ये भी पढ़ेंः बनारस में डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की ठगी; अंतरराष्ट्रीय चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव गंगनहर के किनारे मिला है. भाजपा नेता का रिश्तेदार जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर चल रहा था. जमानत पर छूटने के बाद से वह अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चलाता था.

भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान का रिश्तेदार शिवम 26 वर्ष मूल रूप से हापुड़ जिले के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था. बुधवार की रात जब वह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोग कार से आए और उसका अपहरण कर लिया. शिवम का अपहण एक पेट्रोल पंप के पास से किया गया.

घटना के बारे में बताते एसपी देहात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा. (Video Credit; ETV Bharat)

पेट्रोल पम्प कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने खोजबीन की तो लगभग 500 मीटर दूर शिवम की बाइक, खून के निशान और मोबाइल पड़ा मिला. पुलिस ने इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया तो सलावा गांव के पास गंगनहर पटरी पर एक शव मिला. जिसके बाद मोबाइल के माध्यम से कुछ नंबर पर सम्पर्क किया तो शव की पहचान शिवम के रूप में हुई. उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

एसपी देहात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिवम बड़ौदा गांव में एक जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका था. इन दिनों वह जमानत पर था और अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था. हत्या के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार शिवम की दुकान के आसपास कई दिन से कार सवार देखे जा रहे थे. कार सवारों के वहीं पास में एक टी-स्टॉल पर चाय पीने की बात भी सामने आई है. इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. तीन टीम बनाई गई हैं. शिवम और आरोपी पक्ष के बीच पूर्व में एक विवाद हुआ था. शिवम के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में एक व्यक्ति को नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा करेंगी.

ये भी पढ़ेंः लज्जाराम अभी जिंदा हैं... फिरोजाबाद में फिल्म 'कागज' जैसी कहानी, बुजुर्ग को मुर्दा बताकर बंद किया राशन

ये भी पढ़ेंः बनारस में डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख की ठगी; अंतरराष्ट्रीय चाइनीज गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.