जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरूवार को जनपद में पहली बार जिलाधिकारी आवास पर विवाह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंचे. सामूहिक विवाह के कार्यक्रम मैरिज लान या ब्लॉक प्रांगण में आयोजित होते रहे हैं, लेकिन पहली बार जिलाधिकारी आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वैदिक मंत्रों का हुआ उच्चारण
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया और उन्हीं की अगुवाई में यह शादी संपन्न कराई गईं. इस शादी समारोह में महिला आचार्य ने वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. हमेशा से सभी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पुरुष पंडित ही शादियां संपन्न कराते रहे हैं.
पहली बार डीएम आवास पर 40 दुल्हनें हुईं विदा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जौनपुर के जिलाधिकारी आवास पर गुरुवार को 40 जोड़ों की शादियां कराई गईं. शादियों का शुभ मुहूर्त खत्म होने से पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. पहली बार जिलाधिकारी आवास पर शादी समारोह का आयोजन हुआ. इस आयोजन के माध्यम से जहां सरकारी खर्चे को बचाया गया. वही इस शादी को संपन्न कराने में पुरुष पंडित नहीं बल्कि महिला आचार्य ने वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. इस कार्यक्रम में महिला आचार्य कमला शर्मा ने मंत्र का उच्चारण कर सामूहिक विवाह में आए 40 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई.
गुरूवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत शादियां संपन्न कराई गई है. इसमें वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया गया है. वहीं इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को सहायता मिल रही है जिससे बेटियों की शादियों का बोझ सरकार ने उठाया है.
-गिरीश चंद्र यादव, शहरी विकास राज्य मंत्री