जौनपुर: जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है. घटना में तीन लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसपी ने की कार्रवाई
दरअसल, खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रामचन्द्र पासवान और रामखेलावन पासवान के बीच जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें रामचन्द्र पासवान के परिवार से दो लोगों की और राम खेलावन पासवान की तरफ से एक लोगों की मौत हो गई है. घटना में दस लोग घायल हो गए हैं. वहीं घटना में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी अशोक कुमार ने प्रभारी निरीक्षक खुटहन, हल्का दारोगा और कोबरा में लगे दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
आपको बता दें कि खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं मारपीट के दौरान 10 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जमीन का केस हाईकोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद 17 तारीख को पुलिस की रेवेन्यू टीम ने एक पक्ष को जमीन कब्जा कराया था. वहीं रविवार सुबह नीम का पेड़ लगाने की तैयारी चल रही थी, तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इस मारपीट के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.