जौनपुरः बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर में बुधवार तड़के घने कोहरे के चलते प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़ते हुए गोवंश से भरी एक ट्रक पलट गई. इस घटना में 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर दबे हुए पशुओं को बाहर निकलवाया.
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-731 किनारे स्थित मिरशादपुर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ते हुए गोवंश से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रक में लादे गए 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से राहत बचाव का कार्य किया. वहीं, ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रक सुलतानपुर की तरफ से चलकर जौनपुर की तरफ जा रही थी. गोवंश से भरी Up-72-T-5298 ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. ग्राम प्रधान अखिल यादव ने बताया कि 'सुबह हम लोग घूम रहे थे कि अचानक एक ट्रक विद्यालय के परिसर पलट गयी. उस ट्रक में काफी पशु लदे हुये थे. कुछ पशुओं की मौत हो गई, इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी'.
पढ़ेंः सोनभद्र में इंजन समेत मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरीं, रूट बाधित