ETV Bharat / state

जालौन: लोडर और बाइक की भिड़ंत में ससुर-दामाद की मौत - उरई समाचार

जलौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों लोग रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान उरई- राठ रोड पर हादसे का शिकार हो गए.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:44 PM IST

जालौनः डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरई-राठ रोड पर जैसारी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित लोडर खंती में जा गिरा.

घटना उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर उरई- हमीरपुर स्टेट हाईवे की है, जहां नरेश (38) निवासी भिंड अपने ससुर रामप्रकाश (60) निवासी लहार भिंड के साथ रिश्तेदारी जा रहे था. इनकी बाइक जैसे ही जैसारी मोड़ के पास पहुंची, तेज गति में चले आ रहे लोडर ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दामाद नरेश को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नरेश ने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लोडर को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

लोडर की टक्कर से जान गवांने वाले बाइक सवार ससुर-दामाद में कोई भी हेलमेट नहीं लगाए हुए थे. हादसे के दौरान दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. खून अधिक बह जाने की वजह से दोनों लोगों की मौत हो गई है. यदि इनमें से कोई भी हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी.
-संतोष कुमार, सीओ

जालौनः डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरई-राठ रोड पर जैसारी गांव के पास भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौत गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित लोडर खंती में जा गिरा.

घटना उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर उरई- हमीरपुर स्टेट हाईवे की है, जहां नरेश (38) निवासी भिंड अपने ससुर रामप्रकाश (60) निवासी लहार भिंड के साथ रिश्तेदारी जा रहे था. इनकी बाइक जैसे ही जैसारी मोड़ के पास पहुंची, तेज गति में चले आ रहे लोडर ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दामाद नरेश को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नरेश ने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही लोडर को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

लोडर की टक्कर से जान गवांने वाले बाइक सवार ससुर-दामाद में कोई भी हेलमेट नहीं लगाए हुए थे. हादसे के दौरान दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. खून अधिक बह जाने की वजह से दोनों लोगों की मौत हो गई है. यदि इनमें से कोई भी हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी.
-संतोष कुमार, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.