ETV Bharat / state

जालौन: खनिज विभाग की टीम पर हमला, आरोपी ट्रक ड्राइवर और उसके साथी फरार - खनिज विभाग की टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुधवार रात बालू की ओवरलोडिंग रोकने के लिए ट्रकों की जांच कर रही खनन विभाग की टीम पर एक ट्रक ड्राइवर ने हमला बोल दिया. हालांकि इस हमले में टीम के सभी लोग बाल-बाल बच गए.

department of minerals team seized 20 trucks by campaigning
ट्रक को किया गया सीज
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 2:53 PM IST

जालौन: जनपद में बालू की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग की टीम हाइवे पर चेकिंग करती रहती है. बुधवार को भी खनिज विभाग की टीम देर रात ओवर लोडिंग ट्रकों को रोककर उनके कागज चेक कर रही थी है. इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने खनिज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, इस घटना में टीम के सभी अधिकारी और कर्मचारी बाल-बाल बच गए.

बाल-बाल बची खनन विभाग की टीम
जनपद में मौरंग और गिट्टी माफिया जमकर ओवरलोडिंग और बिना रायल्टी के ट्रकों को ले जा रहे हैं. इस बात की सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने जालौन-औरैया राजमार्ग पर कुकर गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बालू से भरे एक ट्रक चालक ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हालांकि इस दौरान ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी खंडवा की टीम ने पुलिस और अधिकारियों को दी. जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक ट्रक चालक और स्कार्पियो सवार उसके साथी मौके से फरार हो गए.

इस चेकिंग के दौरान खनिज विभाग की टीम ने पिछले 2 दिनों में 20 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसने 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला जाएगा. यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा.

जालौन: जनपद में बालू की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग की टीम हाइवे पर चेकिंग करती रहती है. बुधवार को भी खनिज विभाग की टीम देर रात ओवर लोडिंग ट्रकों को रोककर उनके कागज चेक कर रही थी है. इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने खनिज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, इस घटना में टीम के सभी अधिकारी और कर्मचारी बाल-बाल बच गए.

बाल-बाल बची खनन विभाग की टीम
जनपद में मौरंग और गिट्टी माफिया जमकर ओवरलोडिंग और बिना रायल्टी के ट्रकों को ले जा रहे हैं. इस बात की सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने जालौन-औरैया राजमार्ग पर कुकर गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बालू से भरे एक ट्रक चालक ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हालांकि इस दौरान ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी खंडवा की टीम ने पुलिस और अधिकारियों को दी. जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक ट्रक चालक और स्कार्पियो सवार उसके साथी मौके से फरार हो गए.

इस चेकिंग के दौरान खनिज विभाग की टीम ने पिछले 2 दिनों में 20 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसने 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला जाएगा. यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा.

Last Updated : Jun 4, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.