जालौन: जिले की कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालौनी माता मंदिर के दर्शन करने गए युवक पास में बह रही यमुना नदी नहाते समय डूब गये. मौजूद लोगों ने यमुना में कूदकर डूबे युवकों को बचाने का प्रयास किया, जिसमें चार युवकों को सकुशल और एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
उरई मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर यह मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के बीजापुर क्षेत्र का है. बताया गया कि कस्बा कुठौंद और औरैया के रहने वाले 6 युवक भूपेंद्र (17) पुत्र सन्तोष दोहरे, रिंकू पुत्र राम चरन(16), खेमद(18) पुत्र सुनील खटीक, आरिफ (19) निवासी खानपुर जिला औरैया, बन्टू उर्फ प्रबल(17) पुत्र सुरेंद्र त्यागी निवासी कुठौंद, गट्टू उर्फ आकाश(16) पुत्र पप्पू उर्फ लम्बू निवासी कुठौंद टोली बनाकर यमुना नदी में नहाने गए थे. नहाने से पहले सभी लोग जालौनी माता मंदिर पर दर्शन करने गये. उसके बाद वह नहाने के लिए बीजापुर पुल पर गए. जहां वह सभी एक साथ होकर नहा रहे थे. नहाते समय सभी नदी की बीच धारा में पहुंच गये. इससे वह डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने सभी को बचाने का प्रयास किया. जिसमें चार युवक भूपेंद्र, रिंकू, खेमद और आरिफ को सकुशल बचा लिया और 2 युवक नदी की धारा के साथ बह गए.
इस घटना की जानकारी तत्काल वहां मौजूद लोगों ने कुठौंद और औरैया जनपद के अयाना थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर गोताखोरों के साथ पहुंची. नदी में डूबे दो युवकों की तलाश की. जिसमें पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रबल उर्फ बंटू के शव को बरामद कर परिजनों को इसकी सूचना दी. इस हादसे के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पीपो का पुल बना है. लेकिन यमुना में गहराई बहुत ज्यादा है. लोग नहाने के चक्कर मे अपनी जान गवां बैठते हैं. आये दिन यहां पर कोई न कोई हादसा होता रहता है.
यह भी पढ़ें-सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार
वहीं, इस घटना के बारे में कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि 4 युवकों को सकुशल यमुना नदी से बाहर निकाल लिया था. जबकि दो युवकों की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए थे. जिसमें प्रबल के शव को बरामद कर लिया है और अन्य एक की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप