जालौन: जिले में तड़के सुबह एक सड़क हादसा हो गया, जहां अपनी गाड़ी से उतर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षाकर्मी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सुरक्षाकर्मी की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 की है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात अमरजीत यादव शनिवार को मध्यप्रदेश के दतिया पितांबरा माई के दर्शन करने के लिए अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो कार से गया था. दर्शन करने के बाद रविवार सुबह जब वह वापस आ रहा था, तो उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर टॉयलेट करने के लिए अपनी कार से उतरा, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे को देख उसके साथियों ने तत्काल स्कॉर्पियो कार से सुरक्षाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी इलाज करने से पहले ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बताया गया कि मृतक ने अपनी भतीजी के इलाज के लिए 8 दिन की छुट्टी ले रखी थी. इन्हीं छुट्टियों में पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए गया हुआ था और वहां से लौटते वक्त उसके साथ यह हादसा हो गया.