ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन - डिफेंस कॉरिडोर

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार का जोर चुनाव से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) को जनता को समर्पित करने का है. रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89 प्रतिशत कार्य पूरा, दिसंबर अंत तक चालू हो जाएगी एक लेन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89 प्रतिशत कार्य पूरा, दिसंबर अंत तक चालू हो जाएगी एक लेन
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 5:29 PM IST

जालौन: योगी सरकार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के निर्माण में तेजी लाने के लिए इसकी प्रगति की समीक्षा तेजी से शुरू कर दी है. इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के निदेशक अवनीश अवस्थी का हेलीकॉप्टर रविवार को उरई तहसील के डकोर ब्लॉक में उतरा.

इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के निर्माण में लगी गावर कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ उनकी बैठक भी हुई. इसमें यह बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इससे दिल्ली और चित्रकूट के बीच का सफर मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

18 महीने में 850 मीटर पुल बनकर हुआ तैयार

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी का उड़न खटोला उरई तहसील के डकोर ब्लॉक की बेतवा नदी के पुल पर उतरा. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) को जल्द से जल्द पूरा करने और किसी भी क्वालिटी में समझौता न करने के निर्देश दिए.

बैठक करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि जालौन जिले में बेतवा नदी पुल पूरा बनकर तैयार हो गया है. यह 18 महीने में पूरा किया गया है. 850 मीटर का यह पुल इतनी जल्दी बना देना अपने आप में रिकॉर्ड है. गावर कंपनी अपने समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने में लगी हुई है.

इन्होंने काफी तेजी से काम किया. कहा कि सरकार का प्रयास है कि जल्दी से जल्दी एक्सप्रेस-वे पर हिस्सा पूरा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खोल दिया जाए. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया हमारा कोई भी लैंड डिस्प्यूट नहीं बचा है. जिला प्रशासन से सभी लोग संतुष्ट हैं. पुलिस का पूरा सहयोग मिला.

इसके अलावा क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नही किया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री जी ने शिलान्यास किया था. इसे मुख्यमंत्री के निर्देशन पर पूरा किया जा रहा है. उनका सपना है कि चित्रकूट से दिल्ली लोग 6 घंटे में पहुंच जाएं. यह सरकार का लक्ष्य और उस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हम लोग हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रिपोर्ट करेंगे. सरकार का प्रयास है कि बचा हुआ काम ज्यादा से ज्यादा मेन पावर लगाकर इस एक्सप्रेस को पूरा कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें : मेरठ की सरधना विधानसभा सीट: चुनावी चौपाल में सरकार की कहीं हो रही तारीफ, कहीं लोग दिखा रहे आईना

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सड़कें और रोड कनेक्टिविटी अच्छी होने की वजह से टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है. इंडस्ट्रीज आतीं हैं और उनको बढ़ावा मिलता है. कहा कि उन्होंने देखा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे कई स्थानों पर सब्जियां उगाई जा रहीं हैं. अगर इस एक्सप्रेस-वे की सब्जियों को दिल्ली तक 6 घंटे में पहुंचाने का प्रबंध कर दिया जाए तो इसका सीधा फायदा किसानोंं को होगा.

चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया जिलों के लोग जो एक्सप्रेस-वे किनारे रहते हैं, उनके खेतों का विकास होगा. साथ ही किसी को भी दिल्ली से चित्रकूट या लखनऊ आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी.

दिसंबर अंत तक चालू हो जाएगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक लेन

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार का जोर चुनाव से पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को भी जनता को समर्पित करने का है. रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की. यह बैठक जिले से होकर गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बिरमा नदी पुल के पास हुई.

बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपीडा के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सड़क मार्ग की स्थिति, फ्लाईओवर, पुलिया निर्माण, एमसीडब्ल्यू, एसआर, आरओबी, रैंप लूप्स, पीयूपी व भूमि संबंधी प्रकरण आदि की समीक्षा की. इसमें कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

अपर मुख्य सचिव गृह ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर में स्लेप तथा आरओबी के कार्यों को तेजी से कराया जाए. कहा कि दिसंबर अंत तक प्रत्येक दशा में एक तरफ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चालू करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क की फिलिंग कराने में मिट्टी की कोई समस्या तथा निर्माण कार्यों पर कोई व्यवधान आ रहा हो तो जिलाधिकारी से संपर्क करके निस्तारण कराएं.

एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर से बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर

कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तथा डिफेंस कॉरीडोर प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं. यह बुंदेलखंड में विकास की रीढ़ होगी. जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पूर्ण कराए जाने के लिए जो समय सीमा कार्यदायी संस्थाओं को दी गई है, उसका पालन कराया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.

बांदा में भी की निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के प्रगति की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी रविवार को बांदा भी पहुंचे. यहां इन्होंने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. जिला प्रशासन व यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन

बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग 89% तक पूरा हो चुका है. इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बताया कि बरसात के चलते कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन फिर भी कार्य को तेजी से कराया गया है.

इसके चलते 89% तक काम अब तक पूरा किया जा चुका है. इसके बन जाने से दिल्ली का सफर आसान और कम समय में तय किया जा सकेगा. बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी समेत एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे सीनियर अधिकारी मौजूद रहे हैं.

जालौन: योगी सरकार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के निर्माण में तेजी लाने के लिए इसकी प्रगति की समीक्षा तेजी से शुरू कर दी है. इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के निदेशक अवनीश अवस्थी का हेलीकॉप्टर रविवार को उरई तहसील के डकोर ब्लॉक में उतरा.

इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के निर्माण में लगी गावर कंपनी के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ उनकी बैठक भी हुई. इसमें यह बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इससे दिल्ली और चित्रकूट के बीच का सफर मात्र 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

18 महीने में 850 मीटर पुल बनकर हुआ तैयार

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) के हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी का उड़न खटोला उरई तहसील के डकोर ब्लॉक की बेतवा नदी के पुल पर उतरा. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (bundelkhand expressway) को जल्द से जल्द पूरा करने और किसी भी क्वालिटी में समझौता न करने के निर्देश दिए.

बैठक करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि जालौन जिले में बेतवा नदी पुल पूरा बनकर तैयार हो गया है. यह 18 महीने में पूरा किया गया है. 850 मीटर का यह पुल इतनी जल्दी बना देना अपने आप में रिकॉर्ड है. गावर कंपनी अपने समय सीमा के अंदर काम को पूरा करने में लगी हुई है.

इन्होंने काफी तेजी से काम किया. कहा कि सरकार का प्रयास है कि जल्दी से जल्दी एक्सप्रेस-वे पर हिस्सा पूरा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खोल दिया जाए. अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया हमारा कोई भी लैंड डिस्प्यूट नहीं बचा है. जिला प्रशासन से सभी लोग संतुष्ट हैं. पुलिस का पूरा सहयोग मिला.

इसके अलावा क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नही किया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री जी ने शिलान्यास किया था. इसे मुख्यमंत्री के निर्देशन पर पूरा किया जा रहा है. उनका सपना है कि चित्रकूट से दिल्ली लोग 6 घंटे में पहुंच जाएं. यह सरकार का लक्ष्य और उस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हम लोग हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रिपोर्ट करेंगे. सरकार का प्रयास है कि बचा हुआ काम ज्यादा से ज्यादा मेन पावर लगाकर इस एक्सप्रेस को पूरा कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें : मेरठ की सरधना विधानसभा सीट: चुनावी चौपाल में सरकार की कहीं हो रही तारीफ, कहीं लोग दिखा रहे आईना

टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सड़कें और रोड कनेक्टिविटी अच्छी होने की वजह से टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है. इंडस्ट्रीज आतीं हैं और उनको बढ़ावा मिलता है. कहा कि उन्होंने देखा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे कई स्थानों पर सब्जियां उगाई जा रहीं हैं. अगर इस एक्सप्रेस-वे की सब्जियों को दिल्ली तक 6 घंटे में पहुंचाने का प्रबंध कर दिया जाए तो इसका सीधा फायदा किसानोंं को होगा.

चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया जिलों के लोग जो एक्सप्रेस-वे किनारे रहते हैं, उनके खेतों का विकास होगा. साथ ही किसी को भी दिल्ली से चित्रकूट या लखनऊ आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी.

दिसंबर अंत तक चालू हो जाएगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक लेन

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार का जोर चुनाव से पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को भी जनता को समर्पित करने का है. रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की. यह बैठक जिले से होकर गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बिरमा नदी पुल के पास हुई.

बैठक में अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपीडा के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सड़क मार्ग की स्थिति, फ्लाईओवर, पुलिया निर्माण, एमसीडब्ल्यू, एसआर, आरओबी, रैंप लूप्स, पीयूपी व भूमि संबंधी प्रकरण आदि की समीक्षा की. इसमें कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

अपर मुख्य सचिव गृह ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर में स्लेप तथा आरओबी के कार्यों को तेजी से कराया जाए. कहा कि दिसंबर अंत तक प्रत्येक दशा में एक तरफ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चालू करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क की फिलिंग कराने में मिट्टी की कोई समस्या तथा निर्माण कार्यों पर कोई व्यवधान आ रहा हो तो जिलाधिकारी से संपर्क करके निस्तारण कराएं.

एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर से बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर

कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तथा डिफेंस कॉरीडोर प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में हैं. यह बुंदेलखंड में विकास की रीढ़ होगी. जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पूर्ण कराए जाने के लिए जो समय सीमा कार्यदायी संस्थाओं को दी गई है, उसका पालन कराया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.

बांदा में भी की निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के प्रगति की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी रविवार को बांदा भी पहुंचे. यहां इन्होंने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. जिला प्रशासन व यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 89% काम पूरा, दिसंबर के अंत तक सार्वजनिक परिवहन के लिए चालू हो जाएगी एक लेन

बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग 89% तक पूरा हो चुका है. इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बताया कि बरसात के चलते कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन फिर भी कार्य को तेजी से कराया गया है.

इसके चलते 89% तक काम अब तक पूरा किया जा चुका है. इसके बन जाने से दिल्ली का सफर आसान और कम समय में तय किया जा सकेगा. बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसपी समेत एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे सीनियर अधिकारी मौजूद रहे हैं.

Last Updated : Nov 28, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.