ETV Bharat / state

जालौन: परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में लागू रहेगी धारा 144 - जालौन समाचार

यूपी के जालौन में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले के 42381 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं परीक्षा की निगरानी रखने के लिए 2364 कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है.

etv bharat
तैयारियों का जायजा लेते डीआईओएस.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 5:25 PM IST

जालौनः यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है. जिले के 57 परीक्षा केंद्रों में कुल 42381 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए 2364 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है.

परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिले को दो जोन और 7 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में छह सेंटर संवेदनशील माने गए हैं. जहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी.

डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर जिले को दो जोन और 7 सेक्टरों में बांट दिया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मांगी गई सूचना की 30 हजार पेंडेंसी जल्द होगी खत्म: राज्य सूचना आयुक्त

इसके लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी के लिए लगाए गए हैं. नकलचियों के ऊपर निगाह रखने के लिए पांच सचल दल की टीमें भी गठित की गई हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और गुणवत्ता पूर्ण कराया जा सके, इसके लिए परीक्षा केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी लगाई गई है.

डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लगाई गई है. किसी भी परिस्थिति में 10 मिनट के अंदर 112 पीआरवी गाड़ी को सेंटर पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. यूपी बोर्ड की परीक्षा के अंग्रेजी, मैथ और विज्ञान के पेपर के लिए अलग से जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है.

जालौनः यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है. जिले के 57 परीक्षा केंद्रों में कुल 42381 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए 2364 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है.

परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिले को दो जोन और 7 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जिले में छह सेंटर संवेदनशील माने गए हैं. जहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी.

डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर जिले को दो जोन और 7 सेक्टरों में बांट दिया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मांगी गई सूचना की 30 हजार पेंडेंसी जल्द होगी खत्म: राज्य सूचना आयुक्त

इसके लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी के लिए लगाए गए हैं. नकलचियों के ऊपर निगाह रखने के लिए पांच सचल दल की टीमें भी गठित की गई हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और गुणवत्ता पूर्ण कराया जा सके, इसके लिए परीक्षा केंद्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी लगाई गई है.

डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लगाई गई है. किसी भी परिस्थिति में 10 मिनट के अंदर 112 पीआरवी गाड़ी को सेंटर पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. यूपी बोर्ड की परीक्षा के अंग्रेजी, मैथ और विज्ञान के पेपर के लिए अलग से जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.