जालौन: जिले की उरई कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा किया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पांच लाख की नगदी सहित चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है.
- मामला जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है.
- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का खुलासा किया है.
- इस दौरान एक आरोपी रशीद को गिरफ्तार किया है.
- वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख की नकदी सहित चोरी का सामान भी बरामद भी किया है.
निवासी हजारी के रहने वाले ज्ञानेश ज्योति ने चोरी की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच करते पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला. इसमें पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद शरीफ संदिग्ध गतिविधि करता हुआ दिखाई दिया. उसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान रशीद ने चोरी की बात कबूल कर ली.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें: सस्ते ब्याज पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए चलेगा विशेष अभियान