ETV Bharat / state

जालौन में मिशन शक्ति अभियान हुआ फेल, दारोगा पर लगा छेड़खानी का आरोप - नाबालिग बहन से छेड़छाड़

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की देखरेख में मिशन शक्ति अभियान को संचालित कर रही है. वहीं, यूपी पुलिस में तैनात दारोगा योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को फेल करने में लगा हुआ हैं. दारोगा के खिलाफ नाबालिक से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
जालौन में मिशन शक्ति अभियान हुआ फेल
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 5:29 PM IST

जालौन: योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की देखरेख में मिशन शक्ति अभियान को संचालित कर रही है. लेकिन जनपद का एक थाना ऐसा भी है जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को फेल करने में लगा हुआ है.

इस अभियान से जुड़ा जिले के रेंढर थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक उपनिरीक्षक मयंक वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि, दारोगा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया करते थे. जब यह बात लड़की ने अपने भाई को बताई तो वह दारोगा जी के पास शिकायत करने गया. थाने में तैनात दरोगा आग बबूला हो गया और लड़की के भाई के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया. इससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आईं. जिसको लेकर लड़की के परिजनों में आक्रोश है. पीड़ित ने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मामला उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रेंढर थाना कस्बे का है. पीड़ित ने बताया कि थाने में तैनात दारोगा मयंक वर्मा उसकी नाबालिग बहन से छेड़छाड़ किया करता है. जब छेड़छाड़ की जानकारी उसकी बहन ने भाई से दी तो वह थाने गया. उसने दारोगा से उसकी हरकत का विरोध किया.

पीड़ित ने कहा कि आरोपी दारोगा ने उसे थाने में बैठा लिया और उसके बाद उसकी पिटाई की. पुलिस की थर्ड डिग्री से उसके शरीर पर चोट के निशान उभर आए. बेहाल हाेने पर दारोगा ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के पास पहुंचा और उन्हें अपनी आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी असीम चौधरी और माधौगढ़ सीओ राहुल पांडेय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई.

इसे भी पढ़े-बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले दरोगा की जमकर पिटाई

एडिशनल एसपी असीम चौधरी ने बताया कि जालौन के रेंढर थाने में मयंक वर्मा दारोगा की तैनाती है. उनके खिलाफ तहरीर मिली है. उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीओ माधौगढ़ मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

जालौन: योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की देखरेख में मिशन शक्ति अभियान को संचालित कर रही है. लेकिन जनपद का एक थाना ऐसा भी है जहां यूपी पुलिस में तैनात दारोगा योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को फेल करने में लगा हुआ है.

इस अभियान से जुड़ा जिले के रेंढर थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक उपनिरीक्षक मयंक वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि, दारोगा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया करते थे. जब यह बात लड़की ने अपने भाई को बताई तो वह दारोगा जी के पास शिकायत करने गया. थाने में तैनात दरोगा आग बबूला हो गया और लड़की के भाई के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया. इससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आईं. जिसको लेकर लड़की के परिजनों में आक्रोश है. पीड़ित ने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मामला उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रेंढर थाना कस्बे का है. पीड़ित ने बताया कि थाने में तैनात दारोगा मयंक वर्मा उसकी नाबालिग बहन से छेड़छाड़ किया करता है. जब छेड़छाड़ की जानकारी उसकी बहन ने भाई से दी तो वह थाने गया. उसने दारोगा से उसकी हरकत का विरोध किया.

पीड़ित ने कहा कि आरोपी दारोगा ने उसे थाने में बैठा लिया और उसके बाद उसकी पिटाई की. पुलिस की थर्ड डिग्री से उसके शरीर पर चोट के निशान उभर आए. बेहाल हाेने पर दारोगा ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के पास पहुंचा और उन्हें अपनी आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी असीम चौधरी और माधौगढ़ सीओ राहुल पांडेय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई.

इसे भी पढ़े-बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले दरोगा की जमकर पिटाई

एडिशनल एसपी असीम चौधरी ने बताया कि जालौन के रेंढर थाने में मयंक वर्मा दारोगा की तैनाती है. उनके खिलाफ तहरीर मिली है. उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीओ माधौगढ़ मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.