जालौन: जिले में कालपी कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 17 सालों से फरार चल रहे 25 हजार इनामी शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश को एक अवैध देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के ऊपर विस्फोटक पदार्थ रखने, गैंगस्टर जैसी धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं. पुलिस ने शातिर अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया शातिर अभियुक्त ओम प्रकाश थाना सचेंडी अंतर्गत कानपुर नगर का निवासी है. जो 2003 में कालपी क्षेत्र में 4 कुंटल बिजली के तारों से लदे ट्रक को लूट कर फरार हो गया था. उस समय बिजली के तारों की कीमत 5 लाख 60 हजार रुपय आंकी गई थी. तब से शातिर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर 17 सालों से फरार चल रहा था.
शातिर अभियुक्त के ऊपर कानपुर नगर में विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है. इसके अलावा गैंगस्टर लूट और चोरी की घटनाओं में जिले के विभिन्न थानों में मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर शातिर अभियुक्त की जानकारी एकत्र की. साथ ही मुखबिर की सटीक सूचना पर यमुना पुल के नीचे से वारदात की फिराक में शातिर बदमाश को अवैध देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया.
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जालौन पुलिस लगातार इनामी और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाकर अभियान चला रही है. इसी के तहत यह कामयाबी हासिल हुई है. इस वांछित अपराधी को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाता है.
- डॉ सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक