ETV Bharat / state

जालौन: पैसों के विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - husband murdered his wife in-jalaun

जालौन जिले के रेढ़र थाना क्षेत्र में पैसों के विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्रटम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

jalaun news
घटना स्थल की जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:31 AM IST

जालौन: जिले के रेढ़र थाना क्षेत्र के डाबर खुर्द गांव की ये घटना है. जहांं बीते मंगलवार रात पति ने पत्नी को रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो महिला का लहूलुहान शव देखकर सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर रेढ़र थाना टीम के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दिया.

etv bharat
घटना स्थल की जांच करती पुलिस

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर माधौगढ़ तहसील के डाबर खुर्द गांव की है. जहां का रहने वाला प्रमोद कुमार गुजरात में परिवार के साथ रहकर पानी पुरी का धंधा करता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते काम न होने से वह अपने परिवार के साथ मई महीने में लौट आया था. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में पैसों को लेकर अक्सर विवाद होने लगा था.

वहीं बीती रात पति और पत्नी में पैसों को लेकर विवाद हुआ और आवेश में आकर पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक भूरी का शव जब परिवार वालों ने देखा तो होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना घर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि भूरी के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. जिस कारण उसकी मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण कल रात में इस घटना को पति ने अंजाम दिया. फिलहाल पति को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

जालौन: जिले के रेढ़र थाना क्षेत्र के डाबर खुर्द गांव की ये घटना है. जहांं बीते मंगलवार रात पति ने पत्नी को रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो महिला का लहूलुहान शव देखकर सनसनी फैल गई. वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर रेढ़र थाना टीम के साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दिया.

etv bharat
घटना स्थल की जांच करती पुलिस

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर माधौगढ़ तहसील के डाबर खुर्द गांव की है. जहां का रहने वाला प्रमोद कुमार गुजरात में परिवार के साथ रहकर पानी पुरी का धंधा करता था. लेकिन लॉकडाउन के चलते काम न होने से वह अपने परिवार के साथ मई महीने में लौट आया था. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में पैसों को लेकर अक्सर विवाद होने लगा था.

वहीं बीती रात पति और पत्नी में पैसों को लेकर विवाद हुआ और आवेश में आकर पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक भूरी का शव जब परिवार वालों ने देखा तो होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना घर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि भूरी के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. जिस कारण उसकी मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण कल रात में इस घटना को पति ने अंजाम दिया. फिलहाल पति को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.