ETV Bharat / state

नए साल में आगरा-अहमदाबाद के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट; 78 सीटर विमान से 2 घंटे का होगा सफर - FLIGHTS AGRA TO AHMEDABAD

अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान से आगरा और अलीगढ़ मंडल के कपड़ा कारोबारी और पर्यटकों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

Etv Bharat
नए साल में आगरा-अहमदाबाद के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

आगरा: ताजनगरी से एक बार फिर अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. जिसके चलते अब नए साल से आगरा और अहमदाबाद के बीच सीधी फ्लाइट मिलने लगेगी. इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगी. केवल बुधवार को फ्लाइट नहीं मिलेगी. इस उड़ान से आगरा और अलीगढ़ मंडल के कपड़ा कारोबारी और पर्यटकों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अभी बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक यात्री बेंगलुरु आ जा रहे हैं. इंडिगो ने 28 सितंबर से आगरा टू हैदराबाद की सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू की है. हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे मिलती है. जो शाम 4:05 बजे आगरा पहुंचती है. इसके बाद आगरा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शाम 4:40 बजे उड़ान भरती है. जो शाम 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचती है.

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने बताया कि आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए एटीआर विमान उपलब्ध कराया जाएगा. ये एटीआर विमान 78 सीटर है. जो आगरा और अहमदाबाद तक यात्रियों को सफर कराएगा. अहमदाबाद से ये फ्लाइट सुबह 11:35 बजे उड़ान भरेगी जो ठीक 2 घंटे के बाद दोपहर 1:35 बजे आगरा पहुंचगी. इसके बाद आगरा से दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. जो शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

बता दें कि आगरा से अहमदाबाद के लिए पहले भी सीधी फ्लाइट थी. जिससे आगरा और आसपास के जिलों से कारोबारी और अन्य लोग सफर कर रहे थे. मगर, कंपनी ने विमान की कमी के चलते इस फ्लाइट को बंद कर दिया था. आगरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करने की बात उठाई थी. आगरा और आसपास के कारोबारियों ने भी इसे शुरू करने की मांग की तो ये फ्लाइट शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज

आगरा: ताजनगरी से एक बार फिर अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. जिसके चलते अब नए साल से आगरा और अहमदाबाद के बीच सीधी फ्लाइट मिलने लगेगी. इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगी. केवल बुधवार को फ्लाइट नहीं मिलेगी. इस उड़ान से आगरा और अलीगढ़ मंडल के कपड़ा कारोबारी और पर्यटकों को काफी सहूलियत हो जाएगी.

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अभी बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक यात्री बेंगलुरु आ जा रहे हैं. इंडिगो ने 28 सितंबर से आगरा टू हैदराबाद की सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू की है. हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे मिलती है. जो शाम 4:05 बजे आगरा पहुंचती है. इसके बाद आगरा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शाम 4:40 बजे उड़ान भरती है. जो शाम 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचती है.

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने बताया कि आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए एटीआर विमान उपलब्ध कराया जाएगा. ये एटीआर विमान 78 सीटर है. जो आगरा और अहमदाबाद तक यात्रियों को सफर कराएगा. अहमदाबाद से ये फ्लाइट सुबह 11:35 बजे उड़ान भरेगी जो ठीक 2 घंटे के बाद दोपहर 1:35 बजे आगरा पहुंचगी. इसके बाद आगरा से दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. जो शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

बता दें कि आगरा से अहमदाबाद के लिए पहले भी सीधी फ्लाइट थी. जिससे आगरा और आसपास के जिलों से कारोबारी और अन्य लोग सफर कर रहे थे. मगर, कंपनी ने विमान की कमी के चलते इस फ्लाइट को बंद कर दिया था. आगरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करने की बात उठाई थी. आगरा और आसपास के कारोबारियों ने भी इसे शुरू करने की मांग की तो ये फ्लाइट शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.