जालौन: उरई कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन खींच लेते थे. पुलिस ने इनके पास से दो चेन के साथ तमंचा, कारतूस, चाकू और वारदात में प्रयोग करने वाली बाइकों को बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार
- मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के इकलाशपुरा चौराहे का है.
- एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी.
- इसको रोकने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस और सीओ को निर्देश दिए गए थे.
- कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम और स्वाट टीम की मदद से इकलाशपुरा चौराहे के पास से मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान, दानिश और रमजानी को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस, दो चाकू के साथ तीन मोबाइल और 910 रुपये बरामद किए हैं.
- इसके अलावा पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से दो बाइकों को भी बरामद किया है, जिनका प्रयोग ये लोग चेन स्नैचिंग में करते थे.
- इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो सोने की जंजीर भी बरामद की है.